बॉलीवुड की स्टाइलिश और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्टिव रहती है और लोग उनको काफी पसंद भी करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है.
एक बार फिर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपना एक वर्कआउट वीडियो साझा किया है, जिसे देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपने योगा इंस्ट्रक्टर के साथ योग करती दिख रही हैं।
मलाइका अरोड़ा इसमें बहुत ही आसानी से अपनी फुल बॉडी स्ट्रेच करती नजर आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनका रूटीन देखकर काफी खुश हो रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा 48 साल की है लेकिन फिर भी लोग उनकी फिटनेस को अपनी प्रेरणा मानते हैं. अभी पिछले दिनों ही मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ एक पार्टी में दिखाई दी थी जहां उन्होंने पर्पल कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी.
मलाइका अरोड़ा उसमें एकदम गॉर्जियस लग रही थी और किसी की भी नजर उन पर से हट ही नहीं रही थी. ऐसे में उन्होंने इंटरनेट वर्ल्ड पर काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन मलाइका अरोड़ा–अर्जुन कपूर की जोड़ी और उनकी स्टाइल के बाद किसी चीज ने अगर सुर्खियां बटोरीं तो वह हैं मलाइका अरोड़ा की ड्रेस की कीमत।
अभिनेत्री की इस ड्रेस की कीमत 1,19, 776 रुपये है। उनकी इस ड्रेस की कीमत ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुईं थी।