उल्लू बोल्ड कंटेंट के मामले मे पूरे देश मे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है अच्छे कंटेंट और दर्शकों की जरूरत के हिसाब से कंटेंट पेश करने के कारण उल्लू पर यूजर्स आंख मूंद कर भरोसा करने लगे है और यही कारण है की दिन पे दिन बड़ी संख्या मे दर्शकों द्वारा उल्लू के पैड प्लेटफॉर्म का सबस्क्रिप्शन लिया जा रहा है।
हाल ही मे उल्लू ने जाल नाम की एक वेबसीरीज रिलीज की गई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। जाल एक बोल्ड वेबसीरीज है जिसे 2 भागो मे रिलीज़ किया गया है इसका पहला भाग 21 जून को रिलीज़ हुआ था और दूसरा भाग 28 जून को रिलीज़ कर दिया गया है।
जो उल्लू के दर्शकों मे काफी सुर्खिया बटोर रहा है। बता दे की जाल का नशा पूरी तरह से उतरा ही नहीं था की उल्लू ने अपनी एक और नई वेबसीरीज की घोषणा कर दी है और इस वेबसीरीज का टाइटल नाम सुरसुरी-ली रखा गया है।
उल्लू ने इस नई वेबसीरीज की घोषणा एक ट्रेलर रिलीज़ के साथ की है जो आग की तरह दर्शकों के बीच फैल रहा है और उल्लू के दर्शकों द्वारा इस ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है।