मोदी सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 6,000 रुपये 

केंद्र की मोदी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। कई योजनाएं आर्थिक रुप से गरीब लोगों के लिए है तो कई बेरोजगारों के लिए है। ऐसे हर वर्ग के लिए सरकार योजनाएं लेकर आती है ताकि उनका उत्थान हो सके।

जैसे-जैसे सरकार लोगों के योजनाएं लेकर आ रही है। वैसे ही अब साइबर अपराधी अपने क्राइम की जड़ों को और भी बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं।साइबर क्राइम करने वाले सरकारी योजनाओं का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं। प‍िछले कुछ द‍िनों से ऐसा ही एक और मैसेज वायरल हो रहा है।

आपको सावधान रहने की जरूरत 

इस वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता दे रही है।

अगर आपके मोबाइल पर ऐसा कोई भी मैसेज आया है, तो सावधान होने की जरूरत है। सरकार की तरफ से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी गई है।

मैसेज में क्‍या ल‍िखा?

लोगों के Whatsapp पर आने वाले मैसेज‍ में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि मोदी सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता दे रही है।

मैसेज में यह भी कहा जा रहा है क‍ि योजना के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रज‍िस्‍ट्रेशन करने के ल‍िए नीचे द‍िए गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के ल‍िए कहा जा रहा है।

मैसेज को फॉरवर्ड न करने की अपील

पीआईबी ने ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर अकाउंट पर फैक्‍ट चेक के जर‍िये पूरी जानकारी दी है। पीआईबी के ट्वीट में साफ क‍िया गया क‍ि सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही।

ट्वीट में साफ ल‍िखा है क‍ि यह मैसेज फर्जी है और भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही। साथ ही पीआईबी की तरफ से यह अपील भी की गई क‍ि कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड न करें।

आप भी ऐसे पता करें
आपके पास ऐसा कोई मैसेज आए तो आप इसका फैक्‍ट चेक (हकीकत) पीआईबी (PIB) के माध्‍यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

इसके अलावा आप इसके ल‍िए व्‍हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी जानकारी मेल कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.