पिंक गाउन में आम्रपाली को देख रोमांस की हदें पार करते दिखें निरहुआ, बताया अपने दिल का हाल

Tohar Adat Ho Rahal Ba Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अब भाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के गानों के लिए लोग इतना पागल है कि उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर देते हैं।

खासकर भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी सबसे सुपर रोमांटिक और हॉट जोड़ी के तौर पर पसंद किया जाता है। इस जोड़ी को अभी तक कई फिल्मों में एक साथ देखा जा चुका है। दोनों स्टार्स को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है।अब इस समय निरहुआ की फिल्म Romeo Raja का एक एक गाना ‘ तोहर आदत हो रहल बा ‘ (Tohar Adat Ho Rahal Ba) यूट्यूब पर इस समय एक बार फिर से धमाल मचाए हुए हैं।

इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक-दूजे में खोये हुए हैं। गाने में दिनेश लाल का लुक और अंदाज देखने लायक है। निरहुआ गाने में व्हाइट एंड ब्लैक अटायर में डैशिंग नजर आ रहे हैं। जबकि आम्रपाली रानी पिंक गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

आपको बता दें कि इस गाने को नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) ने गाया है, जबकि गाने के बोल संदीप संजन ( Sandeep Sajan) ने लिखें हैं। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर Madhukar Anand हैं और वीडियो डायरेक्टर Manoj Narayan हैं।गाने पर अब तक 1,030,500 व्यूज भी आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.