क्या आपको पता है लड़कियों की शर्ट में क्यों नहीं होती पॉकेट, ये है वजह

अक्सर आपके मन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर लड़कियों की शर्ट में पॉकेट क्यों नहीं होती या फिर होती भी हैं तो वो उसमें कुछ क्यों नहीं रखती! तो चलिए आज हम इस राज से पर्दा उठा ही देते हैं.

बनी बनाई फॉर्मल शर्ट हो या फिर स्कूल से मिली हुई स्कूल ड्रेस इन दोनों ही सूरतों में ज्यादातर शर्ट पर पॉकेट बनी हुई मिलती हैं लेकिन अगर लड़कियां खुद से टेलर को शर्ट बनने के लिए देती हैं तो उसमें पॉकेट लगवाने से परहेज करती हैं.

हालांकि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक नहीं बल्कि पुरानी परंपरा और मानसिकता छिपी है! पहले जमाने में महिलाओं के कपड़ों में जेब नहीं होती थी.

ऐसा इसलिए होता था क्योंकि अगर जेब होगी तो उसमें महिलाएं कुछ न कुछ जरूर रखेंगी और सामने की तरफ उभरा हुआ दिखाई देगा जो देखने में अच्छा नहीं लगेगा.

यही वजह है कि लड़कियों की शर्ट में पॉकेट नहीं होती! भले ही जमाना बदल गया हो लेकिन ये बात लड़कियां आज भी मानती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पॉकेट ठीक उनके ब्रेस्ट के ऊपर बनी हुई होती है जिस वजह से लड़कियां पॉकेट बनी भी होती है तो उसका इस्तेमाल नहीं करती.

Leave A Reply

Your email address will not be published.