क्या आपका पति रात को सोते समय पसीने से हो गया है लथपथ? तो घर लाए 15 घंटे तक चलने वाला ये ‘छोटू’ पंखा, कीमत बेहद कम

मानसूनी बारिश कई राज्यों में लोगों की आफत बनी हुई है, लेकिन राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से लोगों का जीना बेहाल हो रखा है। यूपी और दिल्ली एनसीआर में लोगों को तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार है, ताकि उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत मिले। ऐसे में अगर आप भी इस भयंकर गर्मी में किचन में खड़े होकर खाने बनाने में परेशान हो गई हैं तो हम आप के लिये कुछ ऐसे सस्ते और शानदार पोर्टेबल फैन्स लेकर आये हैं, जो आप को किचन में भी ठंडी हवा देंगे। आइये जानते हैं इन के बारे में।

Bajaj PYGMY MINI 110 MM FAN

Bajaj का यह बेहतरीन डिज़ाइन वाला पोर्टेबल मिनी फैन गर्मियों से बचने का शानदार उपाय है। इसे हाल ही में लांच किया गया है। इस फैन को एक बार फुल चार्ज कर देने पर यह पुरे चार घंटे नॉन-स्टॉप चल सकता है।

इस पंखे में ली आयन बैटरी लगी हुई है और यह युएसबी से चार्ज होता है। इस पंखे में एक क्लिप भी लगी हुई है जिस की मदद से इसे कहीं भी लगाया जा सकता है। इस पोर्टेबल फैन की कीमत वैसे तो 1,395 रुपये है पर यह ऐमेज़ॉन पर आप को केवल 1,129 रुपये में मिल जाएगा।

Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan

Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan एक ऐसा पोर्टेबल फैन है जिसे आप आराम से अपने किचन की दीवार पर भी फिट कर सकते हैं। यह पन्खा भी यूएसबी से चार्ज होता है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह कुल 9 घंटे तक चल सकता है। इस पंखे को पूरी तरह चार्ज होने में 4 घंटे लग जाते हैं। इस की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन ऐमेज़ॉन पर यह आप को 3,299 रुपये में मिल जायेगा।

Smartdevil Portable Table Fan

Smartdevil Portable Table Fan एक शानदार बैटरी क्षमता के साथ आता है। यह पंखा बिना किसी आवज के बहुत ही अच्छी हवा देता है। आप इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इस पोर्टेबल फैन में 3000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। एक बार फुल चार्ज कर देने पर यह 14 से 15 घंटे तक आराम से चल सकता है। ऐमेज़ॉन पर यह पंखा आप को 1,999 रुपये में मिल जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.