कन्नौज, 09 मई (हि.स.)। जिले में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बढ़ती गैस की कीमतों और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी तिर्वा गरिमा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर खाली सिलेंडर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये सड़क पर निकलकर देश प्रदेश सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। सपा नेता नवाब सिंह यादव ने देश प्रदेश सरकार को गरीब किसान विरोधी बताते हुये कहा कि आम जनता पहले ही महंगाई की मार से परेशान है, उस पर गैस के दाम जिस तानाशाही तरीके से बढ़ा दिए जाते है उससे गरीब आदमी के खाने के लाले पड़ रहे है।
प्रदेश सरकार ने जिस कानून का हवाला देकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है जिस रामराज्य की दुहाई देकर बेटियों को सुरक्षित रहने का दंभ भरने वाली सरकार में बेटियों की इज्जत को थाने में बैठे रक्षक ही इज्जत को तार तार कर रहे है जाति के नाम पर घरो में दबिश डालकर निर्दोष बेटियों को मौत के घाट उतराने में भी प्रदेश की पुलिस गुरेज नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार के नेता सत्ता मद में चूर होकर जुल्म ढाने में लगे है आम जनमानस की कमर टूट गयी है वो सत्ता के जुल्म से कराई गयी है। लेकिन हम समाजवादी लोग है जनता की हक की लड़ाई लड़ने के लिये अपने खून का कतरा कतरा तक बहा देंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।
इस मौके पर अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, राकेश, धर्मवीर पाल, राजीव चौहान, सर्वेश बाथम, दिलशाद हुसैन, हरदेव सिंह डुयुक, श्यामू राजपूत, विपिन यादव, योगेश शर्मा, मुजफ्फर अली, संजय यादव, भूरा यादव, कल्लू पहलवान सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा