लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराई, सीबीआई के हेड कांस्टेबल की मौत

फिरोजाबाद, 07 मई (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सीबीआई के हैड कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

जनपद इटावा के बकेवर निवासी संजीव यादव पुत्र रोहन सिंह सीबीआई में हेड कांस्टेबल थे। वर्तमान में उनकी तैनाती लखनऊ में थी। बताया गया है कि वह किसी काम से मथुरा गए थे, जहां से वह अपनी पत्नी गीता यादव, बेटी खुशी यादव व अन्य रिश्तेदार विपिन कुमार यादव पुत्र करण सिंह निवासी सूरज बिहार कॉलोनी इटावा के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत गांव हरगनपुर के समीप पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। जिन्हें फिरोजाबाद के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटवाया है।

इस सम्बंध में नसीरपुर थाना प्रभारी गगन गौड़ का कहना है कि सीबीआई के हेड कांस्टेबल की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वह मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Leave A Reply

Your email address will not be published.