बिजनौर : नजीबाबाद के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी आटे पर थूककर रोटी बना रहा था। किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपित को खोज निकाला।
मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ और आसपास के जिलों में इसके पूर्व भी कई बार शादी समारोहों में रोटी या नान पर थूक लगाने के मामले सामने आ चुके हैं।
मंगलवार को वायरल हुआ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक युवक का रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ। यह रोटी ही ग्राहकों को परोसी जा रहीं थी। वीडियो वायरल होने पर लोगों में रोष फैल गया। सामाजिक संगठनों ने पुलिस से इस प्रकरण की शिकायत करते हुए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी रविंद्र वर्मा ने वीडियो की जांच कराई तो पता चला कि वायरल वीडियो नजीबाबाद के आजाद चौक स्थित एक चिकन प्वाइंट का है। दारोगा शरवेज खां, श्यामवीर सिंह, अमित कुमार ने होटल पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया युवक नजीबाबाद के मोहल्ला रम्पुरा निवासी अरबाज पुत्र मोहम्मद जमाल है।