मेरठ, 09 मई (हि.स.)। मेरठ में सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा को दूध से स्नाना कराया गया तो शौर्य यात्रा निकाली गई। सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के जीवन के आदर्श अपनाने का आह्वान किया।
दौराला ब्लॉक के मटौर गांव में नेशनल हाईवे 58 पर स्थित राजपूत धर्मशाला में महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ करके स्वतंत्रता के लिए उनके आदर्शों को याद किया गया। इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर राजपूत जागृति मिशन के सचिव शीलेन्द्र चौहान ने कहा कि मिशन ने राजपूत समाज के सभी लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जैसे हिन्दू समाज जातियों मे बंटा है, वैसे ही राजपूत भी गोत्रों मे बंटे है। इस अवसर पर गीता पुंडीर, तरुणा सिंह, पुष्पलता, महिपाल सिंह, नरेश सोम, ब्रजपाल सिंह, ओंकार सिंह, प्रधान शिवकुमार, राकेश सोम आदि उपस्थित रहे।
महाराणा प्रताप की जयंती पर दौराला थाना क्षेत्र के मोहनीपुर गांव से महाराणा प्रताप शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक संगीत सोम ने शौर्य यात्रा को रवाना किया। यात्रा आयोजक पवन सोम ने बताया कि यह शौर्य यात्रा मोहनीपुर से होकर जीतपुर, पीरपुर, सकौती, दादरी, रूहासा, कपसाड, सलावा आदि गांवों से होते हुए जवालागढ़ महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। वहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद ने बच्चा पार्क के पास स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति को दूध से स्नाना कराया और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, अलका चौहान, कवर कुमार शर्मा, अर्चना, कसक, वरुण कुमार, वेदांत विराज, शैली, मयक सिंह, सुशीला आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप