मुआवजा दिया नहीं चला दिया बुलडोजर, किसान बैठे धरने पर

झांसी, 09 मई (हि.स.)। मऊरानीपुर तहसील परिसर में किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों किसानों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान विरोध जताते हुए मांग कर रहे थे कि बिना मुआवजा दिए जमीन पर बुलडोजर न चलाया जाए। विरोध करते हुए उन्होंने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

चिलचिलाती धूप में मऊरानीपुर तहसील परिसर में आज सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि मऊरानीपुर के अंतर्गत चुरारा से टकटौली मार्ग बनाया जा रहा है। इसमे पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन से जबरन मिट्टी उठाई जा रही है। जमीन पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। प्रदर्शन करते हुए किसानो ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

इस दौरान किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने बताया कि ठेकदार व पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं और अगर मुआवजा नहीं मिलता है। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.