— सपा नेताओं के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिले पीड़ित दुकानदार
कानपुर, 09 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने दो दिन पहले लाल बंगला एन टू रोड पर दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया था। दुकानों को अवैध बताया गया था। इसको लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया और सोमवार को सपा नेताओं के साथ पीड़ित दुकानदार ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिले। दुकानदारों ने न्याय की मांग उठाते हुए कहा कि हमारी रोजी रोटी का सवाल है।
लालबंगला स्थित एन टू रोड पर बनी दुकानों को दो दिन पहले यह कहकर गिरा दी गई कि वह सभी अवैध है, जिसके विरोध में महिलाओं, बच्चों ने पथराव भी किया था। उनका आरोप है कि दुकानें गिराने का आदेश परदेवन पुरवा का था, लेकिन साजिश के तहत एन टू रोड की दुकानें गिरा दी गई। नाराज दुकानदारों ने सपा नेताओं के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से मिले और ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है।
महिलाओं ने बताया कि उनकी रोजी रोटी छीनकर बेरोजगार किया गया है, वह परिवार कैसे पालेंगी। कहा गया कि नोटिस तक नहीं दी जिससे कि सामान निकाला जा सके। उन्हे अस्थायी रूप से जगह दी जाये, जिससे कि व्यापार किया जा सके। सपा नगर अध्यक्ष डा. इमरान ने कहा कि भाजपा सरकार में नियम विरुद्ध बुलडोजर चलाया जा रहा है और लोगों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय