NCERT के यमुनानगर सेंटर में आज अमृत महोत्सव के अंतर्गत Covid-19 बूस्टर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सवा सौ छात्राओं को लगाया गया बूस्टर डोज

नोबल क्रिश्चियन एजुकेशनल एंड रिलिजियस ट्रस्ट के यमुनानगर सेंटर में आज अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड-19 बूस्टर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग सवा सौ छात्राओं को बूस्टर डोज दिया गया।

इसके अलावा फैकल्टी ने भी बूस्टर डोज लगवाया कार्यक्रम में सिविल हॉस्पिटल के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मचारियों सुनीता एवं उनके सहयोगियों ने छात्राओं को मोटिवेट करके बूस्टर डोज लगाया।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सेंटर की सभी फैकल्टी दिव्या गोस्वामी, रिया शर्मा, मीनाक्षी सैनी, वेन्यू शर्मा, क्वालिटी हेड सुरजीत सिंह तोमर, सेंटर हेड आदर्श श्रीवास्तव एवं हरियाणा के प्रोजेक्ट हेड रघुवीर सिंह ने सहयोग दिया।

छात्राओं को मोटिवेट करने एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने वाली छात्राओं में गुलशन, नीरू, शीतल, मुस्कान, महक, कलानौर, ज्योति कौर, लीना, मानसी, निधि, शालिनी, आरती, मीतिका, शिवानी इत्यादि शामिल थी ।

कार्यक्रम के लिए HSRLM CEO डॉक्टर अमरिंदर कौर, CEO सुश्री रुचि की ओर से दिशा निर्देश दिए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.