शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों को गोद लें जन प्रतिनिधि

अभिभाव एकता मंच ने कहा, तभी सुधरेगा शिक्षा का माहौल

फरीदाबाद, 10 मई (हि.स.)। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने जिले के सभी विधायकों,जनप्रतिनिधियों से मॉडल संस्कृति स्कूलों को गोद लेने की अपील की है। मंच ने कहा है कि ऐसा होने पर ही निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए बनाए गए मॉडल संस्कृति विद्यालय में शिक्षा का माहौल बेहतर होगा, अध्यापकों व संसाधनों की कमी दूर होगी।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा है कि पहले से ही कमरों व अध्यापकों की कमी से जूझ रहे पुराने सरकारी स्कूलों के गेट पर मॉडल संस्कृति विद्यालय का बोर्ड लगा देने से स्कूलों के अंदर पढ़ाई का माहौल नहीं सुधरेगा। इन स्कूलों को हाईटेक बनाने, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने, इनमें शिक्षा का माहौल पैदा करने के लिए सभी विधायकों को आगे आना होगा।

अगर सभी जनप्रतिनिधि सडक़ बिजली पानी आदि की समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ अपने एजेंडे में सरकारी शिक्षा में सुधार को प्रथम स्थान पर रखेंगे तो निश्चित ही सरकारी स्कूलों का कायापलट हो जाएगा।मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि सरकारी स्कूल व कॉलेज में पढ़ कर ही आज लोकतंत्र के एक मजबूत स्तंभ विधायिका के सदस्य बने हैं। अत:उन्हें अपने पद का सदुपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के सभी मॉडल संस्कृति विद्यालय व अन्य सभी सरकारी स्कूलों में जाकर वहां संसाधनों,कमरों व अध्यापकों की कमी की जानकारी लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से मिलकर उन सभी कमियों को दूर कराने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

कैलाश शर्मा ने कहा है कि मंच पिछले 5 साल से सरकारी शिक्षा बचाओ अभियान के तहत सरकारी स्कूलों की कंडम व जर्जर हो चुकी बिल्डिंग व कमरों का पता लगा कर कार्यपालिका व न्यायपालिका के माध्यम से उनकी जगह नई हाईटेक आधुनिक बिल्डिंग व कमरे बनवाने के प्रयास में लगा हुआ है।

मंच के प्रथम प्रयास से ही फरीदाबाद व पलवल जिले के 11 स्कूलों की हाईटेक तीन चार मंजिली आधुनिक स्कूल बिल्डिंग बन गई है और कुछ की बन रही है। दूसरे प्रयास में हरियाणा के 10 जिलों के 55 सरकारी स्कूलों की जर्जर व कंडम बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Leave A Reply

Your email address will not be published.