आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले, शादी के नाम पर बेरोजगारों का मजाक बनाना बंद करे कृषि मंत्री
रोहतक, 9 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवीन जयहिंद ने यहां जारी बयान में कहा कि कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में लाखों रिक्त पद खाली है, लेकिन फिर भी सरकार पढे लिखे युवाओं को भर्ती नहीं कर रही है, जिसके चलते युवा परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर है।
उन्होंने सरकार से तुंरत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि शादी के नाम पर बेरोजगारों का मजाक नहीं बनाना चाहिए। नवीन जयहिन्द ने कहा कि सरकार द्वारा भर्ती नहीं निकाली जा रही है, जबकि विभागों में 5 लाख पद खाली है। सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार।
हरियाणा के पांच लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले दो सालों से भर्तियां के नाम से रदद की जा रही है, लेकिन अभी तक सीईटी की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को सीईटी के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गई है उनका रिजल्ट नही निकल गया। हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों की जगह खाली है और जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब है क्योंकि पुलिस के पास खुद पूरा स्टाफ नही है। हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इन्जार में बैठे है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेताया कि आर्मी की भर्ती के लिए आंदोलन करने वाले बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने केस किया इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पडेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहतक/संजीव