पंचकूला के गांव बिल्ला में निगम की जमीन से हटाए अवैध कब्जे

पंचकूला, 9 मई (हि.स.)। गांव बिल्ला में पिछले कई वर्षों से नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए करके कच्चे मकानों को तोड़ दिया गया। एटीपी एमपी शर्मा की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ टीम ने सोमवार को अवैध कब्जे हटा दिए। इंफोर्समेंट टीम के प्रमुख मोहन लाल ने जेसीबी की सहायता से इन कब्जों को हटवाया।

इस दौरान मनोनीत पार्षद सतबीर चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम की टीम को रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें इन अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश हैं और अवैध कब्जे हटाकर जाएंगे। मनोनीत पार्षद ने कई जगह फोन पर भी बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान सतबीर चौधरी ने यहां रहने वाले लोगों से कहा कि पहले ही बता दिया गया था कि नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण हटाए जाएंगे, तो आपको पहले ही कोई प्रबंध कर लेना चाहिए था।

इन लोगों ने सतबीर चौधरी को पहले कहा था कि वह फसल कटाई और रोजे के बाद निर्माण हटा लेंगे, लेकिन कब्जे नहीं हटाए गए। इस दौरान महिला एवं पुरुष नगर निगम की टीम से कुछ समय देने की गुहार करते रहे, लेकिन टीम ने सभी कब्जों को हटा दिया। टीम की कार्रवाई नहीं रुकी, तो लोगों ने इन कच्चे मकानों से अपना सामान उठाकर बाहर रख लिया और नगर निगम के खिलाफ रोष जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.