यह 3 पौधें घर में लगाते ही आप हो जायेंगे मालामाल, कभी नहीं आएगी जीवन में पैसों की कमी

घर में पौधे होने के बहुत सारे फायदे हैं. तुलसी और ऑर्किड जैसे पौधे, घर में हवा को फिल्टर करते हैं, साथ ही वास्तु के अनुसार भी शुभ मानेजाते हैं. लेकिन कुछ पौधों को घर में लगाना काफी अशुभ माना जाता है.

आइए जानें कौन से वो पौधे

इमली का पौधा – वास्तु और फेंगशुई दोनों विशेषज्ञों के अनुसार इमली का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक वाइब्स औरऊर्जा रहती है. इससे घर में वाद–विवाद बढ़ता है. जिस जमीन पर इमली का पौधा हो वहां घर न बनाएं. साथ ही इसे घर के आसपास लगाने सेबचें

कपास का पौधा – वास्तु के अनुसार कपास के पौधे को घर में नहीं रखना चाहिए. ये पौधे दुर्भाग्य और गरीबी लेकर आता है. इसलिए इन पौधोंको बाहर की तरफ ही रखें.

बबुल प्लांट – बबुल के पौधे को वचेलिया निलोटिका को नाम से भी जाना है. औषधिय रूप में इस पौधे का काफी महत्व है. इसमें सुंदर पीले फूलहोते हैं. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार घर में बाबुल के पौधे रखने से बचना अच्छा है क्योंकि ये घर में विवाद पैदा कर सकते हैं.

मेहंदी का पौधा – वास्तु के अनुसार कभी भी घर के आसपास मेंहदी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि मेहंदी के पौधों में बुरीआत्माओं का वास होता है. इस पौधे के आसपास नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इस पौधे को घर में लगाने से बचें.
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.