तुलसी के पौधे को घर में लगाने से पहले ध्यान में रखे यह बातें, वरना जीवन में कभी नहीं कम होगी परेशानी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है। तुलसी के हर पौधे को अत्यंत शुभ माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है।इससे लोगों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है। लेकिन कई बार तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लगता है।
ज्योतिष में इसका बहुत महत्व हैऔर यह आने वाले समय को दर्शाता है ऐसा माना जाता है कि तुलसी के बिना भगवान विष्णु का भोग अधूरा है। जिस घर में तुलसी को देवीलक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है।
पैसे और अनाज की कभी कोई कमी नहीं होती है।इसके साथ ही तुलसी के पत्तों का सेवन करने से कई रोग नष्ट हो जाते हैं। वहीं, वास्तु शास्त्र में तुलसी से जुड़े कई नियम बताए गए हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी में ऐसे गुण होते हैं जो भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में भी संकेत देते हैं।
इसके लिए आपको बस तुलसी के पौधेकी स्थिति देखकर अंदाजा लगाना होगा। वास्तु के अनुसार तुलसी का सूखना या तुलसी का गिरना भी पितृ दोष का कारण हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति में पितृदोष होता है तो उसके प्रभाव से घर में मौजूद तुलसी भी सूख जाती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर में तुलसी का पौधा अचानक से मुरझाने या सूखने लगे तो यह शुभ संकेत नहीं है। मुरझाया हुआ पौधा इसबात का भी संकेत देता है कि आपके घर में कुछ नकारात्मक चल रहा है या निकट भविष्य में भविष्य होने वाला है।
अगर परिवार के किसी सदस्य को कोई परेशानी हो रही हो तो तुलसी उसकी परेशानी अपने ऊपर लेती है। कोई भी मुसीबत आने से पहले लक्ष्मीयानि तुलसी घर से निकल जाती है और दरिद्रता में जीने लगती है। इसी तरह तुलसी जिस घर में होती है उस घर पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।