मैक्सिको के उत्तरी राज्य सिनालोआ में शुक्रवार को एक बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हुआ। नौसेना का एक ब्लैक हॉक लड़ाकू हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के तार ड्रग माफिया राफेल कारो क्विंटरो से जुड़े होने का शक है। क्विंटरो के सिर पर 2 करोड़ डॉलर का इनाम था।
मैक्सिको की नौसेना कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह संकेत मिले कि शुक्रवार को ड्रग माफिया राफेल कारो क्विंटरो की गिरफ्तारी से इसका कोई संबंध है। हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है और एक अन्य घायल हुआ है।
शुक्रवार को ही मैक्सिको की नौसेना ने कुख्यात ड्रग माफिया राफेल कारो क्विंटरो को पकड़ा था। उसे 1985 में एक अमेरिकी एंटी-नारकोटिक्स एजेंट की हत्या और यातना का दोषी ठहराया गया था।क्विंटरो 1980 के दशक में लैटिन अमेरिका के मादक पदार्थों के सबसे शक्तिशाली तस्कर के रूप में उभरा था। वह ग्वाडलजारा ड्रग गिरोह का सह-संस्थापक था। वह लंबे समय से अमेरिकी अधिकारियों के निशाने पर था।
अमेरिका ने गिरफ्तारी की सराहना की
अमेरिकी सरकार ने ड्रग माफिया की गिरफ्तारी की सराहना की है। अब वह उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगी। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी व लैटिन अमेरिकी देशों के सलाहकार जुआन गोंजालेज ने इसे बड़ी कामयाबी बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्विंटरो की गिरफ्तारी अमेरिका के दबाव के बाद हुई है। इसी सप्ताह मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने वॉशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की थी।
नेटफिल्क्स ने बनाई थी ‘नार्कोस : मेक्सिको’ सीरिज
2018 में नेटफिल्क्स ने ‘नार्कोस : मैक्सिको ‘ सीरिज बनाई थी। यह मेक्सिको में पांच दशक से जारी ड्रग्स वार पर केंद्रित है। किकी की हत्या का मामला इस सीरिज में नाटकीय ढंग से चित्रित किया गया है। किकी की हत्या के बाद ही अमेरिका व मैक्सिको के बीच ड्रग्स के खिलाफ सामूहिक जंग सबसे कमजोर पड़ गई थी। क्विन्टेरो पूर्व अमेरिकी ड्रग एंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) एजेंट एनरिक किकी केमरेना की हत्या के लिए 28 साल जेल में रह चुका है। वह मेक्सिको के खूनी नार्को युद्ध की चलते हुए सबसे कुख्यात हत्याओं में से एक थी। एफबीआई ने उसे 10 शीर्ष वांछित भगोड़ों की सूची में रखा था।