इराक में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, हैजा का प्रकोप भी जारी

बगदाद : इराक में 8 फरवरी के बाद कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। देश में 4,819 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। कोरोना के नए मामलों के चलते आंकड़ा बढक़र 2,369,272 हो गया है, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या दो बढक़र 25,249 हो गई।

इराकी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने वैक्सीन के प्रति लोगों की ढिलाई को द्रेखते हुए कोविड-19 संक्रमण की नई लहर आने की चेतावनी जारी की है।

जनवरी 2021 में ड्रग अथॉरिटी द्वारा टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद से इराक अपने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा रहा है।

वहीं, मंत्रालय ने हैजा के 39 नए मामलों की भी पुष्टि की है, जिससे संक्रमण की संख्या 208 पहुंच गई है।

मंत्रालय ने नागरिकों से स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने और साफ पानी पीने का आग्रह किया है। 19 जून को हैजा के 13 नए मामले सामने आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.