इंडोनेशिया के अराफुरा सागर में एक नौका के डूबने से लापता हुए 15 मछुआरों की तलाश जारी

जकार्ता, एजेंसी : इंडोनेशिया के अराफुरा सागर में एक नौका के डूबने से लापता हुए 15 मछुआरों की तलाश जारी है।

इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के मेरौके डिस्ट्रिक्ट में खोज और बचाव कार्यालय के प्रवक्ता दर्मवान विडी ने कहा कि केएम सेतिया मकमुर-06 नौका गत शनिवार को खराब मौसम के कारण समुद्र में तेज लहरों की चपेट में आकर डूब गया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद तलाश और बचाव अभियान चलाया गया। घटनास्थल के पास मछली पकडऩे वाली कई अन्य नौकाओं को अभियान में मदद करने के लिए कहा गया।

उन्होंने बताया कि नाव में 25 लोग सवार थे , जिनमें 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन 15 अन्य अभी लापता हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए आज एक नौसेना के युद्धपोत की भी मदद ली जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.