बिहार में 4 बच्चों के शव बरामद, नदी में डूबने से मौत की आशंका

दरभंगा (आरएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में चार बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। ये सभी बच्चे बुधवार की शाम से ही लापता थे। आशंका जताई जा रही है, स्नान के दौरान नदी में डूबने से सभी की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम मिर्जापुर जगनी टोला के चार बच्चे अपने-अपने घर से निकले थे। देर शाम तक जब ये सभी घर वापस नहीं लौटे तब सभी के परिजन परेशान होने लगे और बच्चो की खोज शुरू हुई।

इस दौरान गुरुवार को गांव के पश्चिम कोच्ही बांध के पास बच्चों के कपड़े मिले। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में तलाश की तो इनके शव मिले। लोग आशंका जता रहे हैं कि चारों बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे होंगे और गहराई पानी में जाने से चारों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में शहजाद अंसारी उर्फ इरशाद (12), मो. निसार उर्फ मोनू ( 7 ), जावेद अंसारी (12) तथा नफीस आलम (13) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है तथा गांव में मातम पसरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.