सोलह साल की लड़की से दुष्कर्म, गर्भवती, पड़ोसी पर मामला दर्ज

शिमला, 06 मई (हि.स.)। राजधानी में दुष्कर्म का शिकार एक 16 साल की लड़की गर्भवती हो गई है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर पड़ोसी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

शिकायत के मुताबिक आरोपित मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह पीड़ित लड़की के पड़ोस में रहता है। शिकायत में कहा गया है कि अक्टूबर, 2021 में पीड़िता के साथ पहली बार दुष्कर्म हुआ। पीड़ित ने कुछ समय पहले पेट दर्द की शिकायत की और उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। आरोपित ने दुष्कर्म का खुलासा करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 376, 506 व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/मुकुंद

Leave A Reply

Your email address will not be published.