बेतिया,06 मई (हि.स)। नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवराजपुर नहर मोड के पास से भारी मात्रा में शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया । साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया है। पकड़े गए दोनों कारोबारी बैरा परसौनी गांव के दीपू चौधरी और संतोष चौधरी बताये गये है।
थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बताया कि गुरुवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा से एक बाईक पर दो शराब तस्कर शराब का खेप लेकर सड़क के रास्ते बनकटवा के तरह जाने वाले है । पुलिस सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएसआई अमरजीत भारद्वाज और बबलू यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर शिवराजपूर मोड नहर के पास पहुंची और घेराबंदी कर शराब के साथ दोनों धंधेबाजो को दबोच लिया। साथ ही एक बाइक, एटपीएम फ्रूटी के 96 पीस , राॅयल स्टाॅग के 48 बोतल और बंटी बबली टेट्रा पैक के 48 पीस बरामद किया है । पुलिस शराब व बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दे कि पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब कारोबारीयो मे हड़कंप मच गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक