वर्षों से फरार इनामी नक्सली गिरफ्तार

वर्षों से फरार इनामी नक्सली गिरफ्तार

नवादा, 6 मई(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल में एसएसबी की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर पीएचसी कौआकोल के पास से एक वांछित इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर कौआकोल थाना को सौंप दिया है। एसएसबी कैम्प से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस०एस०बी० 29 वाहिनी (गया) के कमाण्डेन्ट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर सी कंपनी,एस०एस०बी० सोखोदेवरा के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में एवं कौआकोल थाना के एएसआई मणिलाल मांझी के संयुक्त छापेमारी में रूपौ ओपी थाना नक्सली कांड संख्या-73/15 एवं कौआकोल थाना नक्सली कांड सं०-08/13 में वांछित नक्सली व थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव निवासी बिनोद पंडित को कौआकोल स्वाथ्य केंद्र के समीप से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली ने गहन पूछताछ के दौरान संबंधित कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वर्षो से फरार इस उग्रवादी पर सरकार ने इनाम की भी घोषणा की थी लेकिन ये इलाके से बाहर रहा करता था। जिसे आज गिरफ्तार कर एसएसबी के जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की ।गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध झारखंड के भी कई जिलों में घटित उग्रवादी वारदातों में नाम शामिल है। पुलिस विशेष जानकारी के लिए गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Leave A Reply

Your email address will not be published.