युवक के पैर से गोली निकलने के बाद पुलिस ने बढ़ाई जानलेवा हमले की धारा

उज्जैन, 6 मई (हि.स.)।दुर्लभ कश्यप गैंग के एक युवक को पिछले दिनों केडी गेट कुत्ता कमीन गैंग के दो युवकों ने पैर में गोली मार दी थी। पुलिस ने युवक की बात को संदेह के घेरे में लिया था। जिला अस्पताल में युवक के पैर से गोली निकालने के बाद अब पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा बढ़ा दी है।

जीवाजीगंज थाना पुलिस के अनुसार थाने के समीप रहनेवाले अभिषेक मारू के पैर में श्मशान स्थित गणेश मंदिर से दर्शन करके लौटते वक्त केडी गेट कुत्ता कमीना गैंग के अजमूल एवं शाहनवाज ने पैर में गोली मार दी थी। घायल अभिषेक अपने दोस्त की मदद से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा था। थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार अभिषेक ने अपने बयान में अजमूल एवं शाहनवाज का नाम लिया था। पुलिस ने उसका बयान संदिग्ध माना और एक्स रे करवाया। हड्डी रोग सर्जन ने पैर से गोली निकाली। इस आधार पर जीवाजीगंज थाना पुलिस ने अभिषेक के बयान को सही माना और आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले की धाराएं बढ़ाई। इधर, अभिषेक को इंदौर एम व्हाय हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.