युवक का फंदे से लटकता शव बरामद

मालदा, 06 मई (हि.स.)। समसी चौकी अंतर्गत रतुआ एक नंबर प्रखंड के चांदमुनि – दो ग्राम पंचायत इलाके के बिकलपुर गांव से शुक्रवार को एक नवनिर्मित मकान से एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतका का नाम फजलुर रहमान (21) बताया गया है। वह चौरखी जबेदपुर का रहने वाला था। स्थानीय सूत्रों ने अनुसार, मृतक के पिता प्रवासी मजदूर थे। मृतक फजलुर रहमान के दो भाई और एक बहन है। परिजनों के अनुसार वह बहुत मेधावी छात्र था, लेकिन कुछ समय से मानसिक तनाव में था।

मृतक के पिता ईशा अली ने बताया कि वह हर गुरुवार को खाना खाकर सो गया था। सुबह उसे घर में नहीं पाया गया। खोजबीन करने पर उसका शव बिकलपुर में नवनिर्मित मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। इसकी सूचना समसी चौकी की पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही समसी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Leave A Reply

Your email address will not be published.