मास्टर माइंड सहित चार बदमाशों नूट के माल सहित किया गिरफ्तार

जयपुर, 6 मई (हि.स.)। करणी विहार थाना इलाके में सोमवार देर रात पूर्व चिकित्सा मत्री एमादुद्दीन अहमद खान उर्फ दुर्रु मियां के पीए और एग्रीकल्चर व्यापारी मैथिलीशरण शर्मा के परिवार को बंधक बनाकर डकैती के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जो नेपाल जाने की फिराक में थे। साथ ही पुलिस ने बदमाशों से लुटे हुए जेवरात और वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त किया हैं। जानकारी में सामने आया कि पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को नेपाल बॉर्डर के पास तो वहीं गैंग के एक अन्य बदमाश को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है,जिनके पास से लूटा गया माल भी बरामद किया है। गौरतलब है कि बदमाश नेपाल में एंट्री कर जाते तो इन्हें वापस लाने के लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि मैथिलीशरण शर्मा के परिवार को बंधक बनाकर डकैती के मामले आरोपित तुलासिंह को सोनीपत से और गणेश,नारायण और डकैती के मास्टर माइंड रणजीत सिंह थापा को नेपाल बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया गया है। सभी बदमाशों ने लूट की योजना नेपाल में ही तैयार की थी। बदमाशों ने 3 लाख 80 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात घर से लेकर गए थे। इसके अलावा डकैती में काम में लिए गए दो वाहनों को पुलिस ने सीज कर लिया है। डकैती कर लूटे गए सोने-चांदी के लगभग 150 आईटम, चार मोबाइल फोन, एक टेबलेट एवं डकैतों के तीन मोबाइल को पुलिस ने जप्त किए हैं। इस वारदात को नेपाल के 18 बदमाशों ने अंजाम दिया। इसमें 13 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल थीं। इस पूरी वारदात में अभी 14 लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है। इनमें तपेंद्र जो नारायण का चचेरा भाई है। आर जे, आर टी ठाकुर, संतोष, संजीत, गोमा पत्नी हरीश, रूद्र, अनिल, संध्या पत्नी रुद्र, लक्ष्मी पत्नी अनिल, हेमा, हरीश, दिनेश, संगीता है। इनको पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि बदमाश तुलासिंह से पुलिस ने 104 चीजें बरामद की है। इनमें बड़ी संख्या में सोने के जेवरात चांदी के जेवरात, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, घड़ियां मिली हैं। आरोपी गणेश के पास से पुलिस ने सोने चांदी के गहनों समेत 14 वस्तुएं जब्त की है। आरोपित नारायण से 18 अलग-अलग वस्तुएं पकड़ी हैं। इसमें कान के झुमके, पैर की बिछिया, नेकलेस आदि बरामद हुए हैं। वहीं, रणजीत के पास से सोने-चांदी की 11 चीजें मिली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/ ईश्वर

Leave A Reply

Your email address will not be published.