धुबरी (असम), 06 मई (हि.स.)। धुबरी जिला के गौरीपुर थाना क्षेत्र के अशरीकांदी इलाके में ड्रग्स की अधिक डोज लेने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान सुशेन बर्मन के रूप में हुई है। वहीं सुशेन के परिवार ने आरोप लगाया है कि ड्रग्स की अधिक डोज देकर उसके चार दोस्तों ने उसकी हत्या की है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि आरोपित चार दोस्तों में राजेश सरकार, नव बर्मन, बिक्रम बर्मन और द्वीप बर्मन हैं। गौरीपुर पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। नव वर्मन असम पुलिस का जवान बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद/मुकुंद