गया में ड्रोन से आधा दर्जन शराब भट्ठी तक पहुंची पुलिस

गया, 06 मई (हि.स.) गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के दौरान गया-औरंगाबाद की सीमा पर स्थित चाल्हो पहाड़ के तराई क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पुलिस की टीम ने अबकारी विभाग के माध्यम से अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से पहाड़ के चोटियों में छिपाकर रखे गए देशी महुआ शराब को भी पुलिस ने बरामद किया है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी चाल्हो पहाड़ के आसपास अवैध शराब भट्ठी संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद वहां आबकारी विभाग की टीम के साथ आधा दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्ठी को आग के हवाले कर दिया गया है। इसके करीब 110 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद भी शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के ग्रामीणों में काफी दहशत में हैं।

थानाध्यक्ष सिंह ने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ धंधेबाज पुलिस को पहुंचने की भनक मिलते ही फरार हो गया है। वैसे धंधेबाजों को भी चिंहित कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Leave A Reply

Your email address will not be published.