भिड़े मास्टर की बेटी सोनू ने इन कपड़ो में समुद्र के बिच बढ़ाया तापमान, देख कर फेन्स ने कहा- संस्कार…
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से टीवी का नंबर वन सीरियल बना हुआ है. शो की स्टोरी लाइन ही नहीं बल्कि इसके कलाकार भी लोगों के दिलों से जुड़े हुए हैं. इतने लंबे समय तक सफलता के साथ प्रसारित होने का श्रेय तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को भी जाता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी कि निधि भानुशाली भी इस सीरियल में दिखाई देती थी. निधि भानुशाली असल जिंदगी में काफी बोल्ड है, उन्होंने शो में भिड़े की बेटी का किरदार निभाया है. सोनू टप्पू सेना का हिस्सा भी है.
इस किरदार में ये तकरीबन 7 साल से है. यह अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. ये अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया आते ही इंटरनेट सेशन बन जाती है.
इस बार की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है .उनकी फोटो देखकर लोग 7 साल पहले मासूम सोनू को याद कर रहे है.
अब सोनू काफी बड़ी हो गई है और उनकी एक झलक पाने के लिए सोशल मीडिया पर भीड़ लगी रहती है. लोग इनकी नई फोटो देखकर लोग बेहाल हो रहे है. निधि भानुशाली ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह बिकनी में नजर आ रही हैं लहरों के बीच वह सर्फिंग का लुफ्त उठा रही हैं.
उनकी इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “समुद्र,सूरज और रेत के प्रति अपने प्यार के लिए.
उन्होंने अपने इस वीडियो में #by the way भी लगाया है उन्होंने लिखा लोग मुझे अपने साथ टैग करें, मुझे भी उनके साथ अपनी कहानियां शेयर करना अच्छा लगेगा, इन तस्वीरों में निधि भानुशाली बिकनी और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. लोग इनके वीडियो पर उनकी तारीफ कर रहे.उनके पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं