जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) टीवी की चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्हें फैंस उनके अलग-अलग लुक्स की वजह से काफी पसंद करते हैं. जैस्मिन आए दिन अपने नए लुक्स से फैंस को रूबरू करवाती रहती हैं. हर अंदाज मेंवह फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं, जैस्मीन का फैशन सेंस भी काफी शानदार है, जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है.
जैस्मीन भसीन ने अपने नए फोटोशूट की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. इन तस्वीरों में उनका काफी सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
जैस्मिन व्हाइट शर्ट और हाई थाई स्लिट प्रिंटेड ग्रीन स्कर्ट में नजर आ रही हैं. यहां उन्होंने अपना स्वैग दिखाते हुए ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया है. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
जैस्मिन ने अपने बालों को मैसी टच देकर ओपन रखा है. इसी के साथ उनके हाथ में एक गोल्डन ब्रेसलेट भी है. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
वह हर पोज में जैस्मीन कमाल की लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैस्मीन ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे तब जज करो, जब आप खुद परफेक्ट हो.’ (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
जैस्मीन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहना बिल्कुल नहीं भूलतीं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटो शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस को उनकी हर एक फोटो का बेसब्री से इंतजार रहता है. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
बात करें जैस्मिन के वर्कफ्रंट की, तो टीवी सीरीयल्स के अलावा उन्हें कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी देखा जाने लगा है. इन दिनों वह अपनी पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
‘हनीमून’ फिल्म से जैस्मीन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो ‘क्या कर दिया’ रिलीज हुआ है. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)
इसी के साथ, जैस्मीन एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. वहीं, जैस्मीन भी अक्सर ही इंस्टग्राम पर अली गोनी के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. (फोटो क्रेडिट : Instagram @jasminbhasin2806)