रुपाली गांगुली से लेकर जेनिफर विंगेट तक ने टीवी इंडस्ट्री में नए अंदाज से बटोरी टीआरपी, देखें लिस्ट

टेलीविजन के ऐसे कई हसीनाएं हैं जिन्होंने टीआरपी के लिए इनकार कर दिया था। इन हसीनाओं ने एक अलग ही किरदार निभाया है जिसकी वजह से वह आज भी फैंस के दिलों पर राज करती आ रही है। टीवी की टिपिकल बहू बनने की जगह कुछ नया करने की कोशिश की। तो जानिए उन हसीनाओं का नाम।

सुरभि चांदना

सीरियल इश्कबाज ( Ishqbaaaz ) में सुरभि चांदना ( Surbhi Chandna ) ने एक तेजतर्रार लड़की का किरदार निभाया था। सुरभि चांदना ने अनिका बनकर अपने पति पर जमकर हुक्म चलाया था। अनिका के आगे लोगों की बोलती बंद हो जाती थी।निया शर्मा

सीरियल जमाई राजा ( Jamai Raja) में निया शर्मा ( Nia Sharma ) ने एक अमीरजादी बहू बनकर हंगामा मचा दिया था। इस अंदाज ने निया शर्मा को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था।

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सीरियल अनुपमा ( Anupama ) में एक संस्कारी बहू का रोल निभा रही हैं जो कि अपने पति और डांस एकेडमी को संभालती है। अनुपमा अपने दमपर बिजनेस खड़ा कर चुकी है।

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget ) ने सीरियल बेहद ( Beyhadh) में एक सिरफिरी लड़की का किरदान निभाकर लोगों को चौंका दिया था । माया के खूंखार अंदाज फैंस आज भी नहीं भुला पाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.