PF कर्मचारियों की लग गई लॉटरी! इस दिन खाते में आएगी मोटी रकम, जानें डिटेल

अगर आप  ईपीएफओ(EPFO) के मेंबर हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि ईपीएफओ(EPFO) मेंबर या खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। EPFO जल्द ही पीएफ कर्मचारियों को ब्याज पैसा जारी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

ईपीएफओ सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक इसी महीने गुवाहाटी में होने के लिए तैयार हो चुकी है जिसमें बड़ा ऐलान किया जा सकता है। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के मुताबिक देखा जाए तो EPFO 2021-22 के लिए भी 2020-21 की तरह 8.5 फीसदी की ब्याज दर को कायम रखने की जरुरत मानी जा रही है।

यह फैसला अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर होने जा रहा है। भूपेंद्र सीबीटी के अध्यक्ष भी हो चुके हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने साल 2020-21 के लेकर EPF पर जमा 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर मार्च 2021 में तय कर दिया गया था। वित्त मंत्री ने अक्टूबर, 2021 में इस रेट को मंजूरी देना शुरु कर दिया था। उसके बाद बात करें तो EPFO ने अपने फील्ड कार्यालयों को पेंशनर के अकाउंट्स में 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालने को लेकर निर्देश देना शुरु कर दिया था।

CBT द्वारा ब्याज दर पर फैसला लेने के साथ बात की जाए तो इसे वित्त मंत्रालय की अनुमति के लिए भेजा जाना शुरु कर दिया था। मार्च, 2020 में EPFO ने भविष्य निधि जमा पर बात करें तो ब्याज दर को घटाकर 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी के सात साल के निचले स्तर पर लाकर पहुंच गया था।

EPFO ने 2018-19 में 8.65 फीसदी का ब्याज मिलना शुरु हो गया था। वहीं साल 2016-17 और 2017-18 में भी 8.65 फीसदी का ब्याज दिया जा चुका है। 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी पहुंच गई थी। इसके अलावा साल 2013-14 में 8.75 फीसदी और 2014-15 में भी 8.75 फीसदी का ही ब्याज पहुंच गया था। हालांकि, 2012-13 में ब्याज दर 8.5 फीसदी थी और 2011-12 में यह 8.25 फीसदी पहुंच चुकी है।

बता दें कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने अपनी हालिया अधिसूचना (दिनांक 15-02-2022) में वित्त वर्ष 2021-22 में 5 लाख रुपये से अधिक की जीपीएफ सदस्यता वाले सरकारी कर्मचारियों को “वेतन बिलों से पहले उनके द्वारा अर्जित ब्याज” के बारे में सूचित करने को लेकर जानकारी दिया गया है। फरवरी 2022 के महीने वेतन और भत्तों से टीडीएस की कटौती को लेकर तैयार हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.