मोदी सरकार करेगी ऐलान! इस महीने से सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा, जानिए सबकुछ

Sarkari Yojana: भारत सरकार हमेशा से ही कर्मचारियों को राहत प्रदान करने की कोशिश में लगी रहती है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में सरकार कर्मचारियों के लिए कुछ आसानियां पैदा करने की कोशिश में है।

CPI इनफ्लेशन रेट पिछले आठ सालों में अपने उच्चतम चरण पर पहुंच चुका है और इस के वजह से कुछ चीजों की कीमतों के बढ़ जाने के आसार बन रहे हैं। इन सब के बाद ऐसी संभावना बताई जा रही है कि सांतवे वेतन भत्ते के तहत सरकार सभी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी कर सकती है।

बताया जा रहा है कि सरकार जुलाई महीने से DA में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की सोच सकती है। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों को कुल 39 फीसदी DA मिलने जा रही है।

हालांकि फिलहाल सभी सरकारी कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 34 प्रतिशत डीए मिलता है। अगर अब इसी डीए में 5 प्रतिशत का इज़ाफा और कर दिया जाएगा तो इसका मतलब यह होगा कि इन कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 39 प्रतिशत डीए मिलेगा।

आप को बता दें कि कुछ समय पहले कोरोना वायरस की महामारी के चलते सरकार ने महंगाई भत्ते के वितरण पर रोक लगा दी थी क्योंकि उस समय देश की आर्थिक स्थिति कमज़ोर चल रही थी। इस दौरान सरकार ने 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 तक के डीए और डीआर के भुगतान पर रोक लगा दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.