देशभर के 73 लाख पेंशनभोगियों को लेकर खुशखबरी मिल चुकी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन(central pension) वितरण प्रणाली की बात करें तो स्थापना के प्रस्ताव पर विचार के बाद इसे मंजूरी दिया जाना है।
इस प्रणाली की स्थापना से देशभर में 73 लाख पेंशनभोगियों के खातों में पेंशन को एक बार में बात करें तो एक साथ स्थानांतरित किया जा सकता है। अभी ईपीएफओ के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन (pension in accounts)डालते हैं। ऐसे में पेंशनभोगियों(pensioners) को पेंशन अलग-अलग दिन और समय पर पेंशन मिलना शुरु हो जाती है।
29 और 30 जुलाई की बैठक में किया गया है फैसला
एक सूत्र ने जानकारी दिया है कि ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन का प्रस्ताव रखने को लेकर तैयारी हो चुकी है
सूत्र ने कहा कि इस प्रणाली की स्थापना के बाद पेंशन का वितरण 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर होने जा रहा है। इससे 73 लाख पेंशनभोगियों को एक साथ पेंशन दी जा सकेगी। सूत्र ने बताया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के पेंशनभोगियों की जरूरतों को अलग-अलग देखना अहम होता है। इससे पेंशनभोगियों को अलग-अलग दिन पेंशन का भुगतान होना शुरु हो जाता है।
सीबीटी की 20 नवंबर, 2021 को हुई 229वीं बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी द्वारा केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दिया गया था। श्रम मंत्रालय ने बैठक के बाद बयान में बताया था कि इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय डेटाबेस में स्थानांतरित होने जा रहा है। इससे सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम किया जा सकता है।