हर नौकरी पेशा व्यक्ति का एक प्रोविडेंट फंड अकाउंट जरूर होता है, जिसमें उसकी सैलरी से एक निश्चित राशि हर महीने काटी जाती है। प्रोविडेंट फंड काटने वाली संस्था यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन देश के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है।
दरअसल, जल्द पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में वित्त वर्ष 2022 के ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से अकाउंट होल्डर के खाते में पैसा भेजा जाएगा। बता दें ये पिछले 40 वर्षों में सबसे कम ब्याज दर बताया जा रहा है।
कब ट्रांसफर होंगे पैसे
पिछले साल कोरोना के चलते लोगों को ब्याज के पैसे के लिए 6 से 8 महीने का इंतजार करना पड़ा था। लेकिन सरकार इस बार देर नहीं करेगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 15 जुलाई तक ब्याज के पैसे अकाउंट होल्डर के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते है।
कैसे चेक करें बैलेंस?
आप अपने पीएफ अकाउंट की राशि चेक करने के लिए एक घर बैठे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। कुछ ही देर में ईपीएफओ की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएंगे।