कुछ सरकारी व गैर सरकारी कंपनी अपने कर्मचारियों का पीएफ काटती है, जिससे एक साथ रकम मिल जाए। बड़े स्तर पर कर्मचारियों की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते में जाता है, जिसे बाद में निकाला जाता है। अ ऐसा नहीं है। अगर आपको बीच आपका कोई काम पैसों बिना रुका पड़ा है तो पीएफ का बैलेंस आराम से निकाल सकते हैं।
आप एडवांस में अपना पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। नौकरी करते समय पैसे निकालने के नियमों को जानना जरूरी होगा।
जानिए कैसे निकालें पैसा
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने पीएफ खाताधारकों को ये सुविधा दी है कि वो इस कोरोना वायरस महामारी में खाते से एडवांस तौर पर पैसे निकाल सकते हैं। इसमें घर बैठे और बेहद कम समय में पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है। वहीं, आप इस तरह दो बार एडवांस का पैसा अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं।
यूं निकालें पीएफ का एडवांस पैसा
1- अगर आपको भी पैसों की जरूरत है, और आप अपने पीएफ खाते से एडवांस पैसा निकालना चाहते हैं। तो इसके लिए आापको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट व मेंबर ई-सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।
2- अब यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करते हुए लॉगिन करना है। फिर आपको ‘ऑनलाइन सेवाओं’ में जाना है और यहां पर ‘फॉर्म-31, 19, 10सी और 10डी’ के विकल्प को चुनना है।
3- फिर आपको बैंक खाता संख्या भरकर इसे कंफर्म करना है। अब अपनी चेकबुक या पासबुक की स्कैन कॉपी को यहां अपलोड कर दें।
4- फिर आपको पीएफ एडवांस निकालने के कारण के रूप में ‘outbreak of pandemic’ वाले विकल्प को चुनना है। अब आखिर में आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां दर्ज करना है। इसके 3 दिन के अंदर आपके खाते में पैसे आ जाते हैं।