कर्मचारियों की होगी मौज, हफ्ते में 4 दिन काम, 3 दिन की मिलेगी छुट्टी, बढ़कर आएगी पीएफ की रकम, नियम किया जाएगा लागू

New Labour Code: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल देश में जल्द ही चार लेबर कोड (श्रम संहिता) की योजना लागू हो जाएगी। यानी नया लेबर कोड लागू होने वाला है। इस नए लेबर कोड के लागू होने के बाद हर हफ्ते तीन वीक ऑफ (3 Week Off) मिलने लगेंगे।

छुट्‌टी का पैमाना होगा तैयार:

इस नए लेबर कोड में काम करने के समय से छुट्टी का पैमाना तैयार किया जाएगा। खबरों के अनुसार सरकार ने 44 केंद्रीय श्रम अधिनियमों को मिलाकर 4 नए श्रम संहिताएं बनाई हैं, जिसके लिए कई कंपनियों ने उन्हें लागू करने की तैयारी की है।

बात दें कि यह नया वेज यानी लेबर कोड लागू हो सकता है। हालांकि इसके लिए सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।मिली जानकारी के अनुसार, देश में नया लेबर कोड लागू होने के बाद तीन शिफ्ट में काम करने की मंजूरी दी जाने की संभावना है, जिसमें काम करने के घंटों के हिसाब से हफ्ते में छुट्टी तय की जाएगी।

रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी होगी शानदार:

इस नए लेबर कोड के लागू हो जाने के बाद सैलरी संबंधित बदलाव भी देखने को मिलेंगे। कुल वेतन का 50% से अधिक होना आवश्यक होगा, जिसके बाद मूल वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। वहीं कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर पीएफ का अधिक पैसा मिलेगा। जाहिर है कि इससे रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी शानदार कटेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.