श्रमिक कार्ड के पैसे चेक करने को लेकर देखा जाे तो इसके लिए दो विकल्प सरकार की तरफ से सीधा उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है । पहले विकल्प के अंतर्गत आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके जमा होने वाली राशि की जानकारी प्राप्त करने के बाद फायदा ले सकते हैं।
दूसरे विकल्प ऑनलाइन माध्यम से चेक करना अहम माना जा रहा है। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप श्रमिक कार्ड के पैसे चेक करना अहम माना जा रहा है।
# असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला अहम होता है।
# उम्र 16 से 59 साल होनी चाहिए।
# इनकम टैक्स नहीं दिया हो।
# आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना अहम नहीं होता है।
E Shram Card का क्या होता है फायदा
# यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड दिया जाता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है।
# E shram card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलना शुरु हो जाता है और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भरता है।
# भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स को लेकर कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलता है।
# नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिल जाता है।
# सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा को लेकर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना होता है तो इस e shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद होती है।
E Shram Card को लेकर क्या दस्तावेज चाहिए
- आधार कार्ड
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी
- पता
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- रोजगार, business और कौशल
- बैंक डिटेल्स
E Shram Card के लिए आवेदन कैसे करे
# इसके लिए सबसे पहले आवेदक e-Shram पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करना होता है।
# अब होम पेज पर आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए Register on e-shram के लिंक पर क्लिक करना अहम माना जा रहा है।
# अब आप नए पेज में अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज कर कैप्चा कोड को दर्ज करके Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होता है।
# इसके बाद अगले पेज में बात करें तो आपको जानकारी दिखेगी जिसे आपको Accept करना होता है।
# अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाता है।
# अब आपकी कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन के सामने ई श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाता है।
# जिसके अंदर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद ये सभी जानकारी step by step भरना होता है।
# आधार कार्ड , आपकी व्यक्तिगत जानकारी , पता , एजुकेशन क्वालिफिकेशन रोजगार, business और कौशल , बैंक डिटेल्स
# ई श्रम कार्ड में फोटो वही आएगा जो आपके आधार कार्ड पर होता है।
# अब सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक किया जाता है।
# इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है।