अगर आपके घर में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, क्योंकिक सरकार इन दिन ऐसे लोगों पर मेहरबान होने जा रही है। केंद्र सरकार अब जल्द ही किसी भी महंगभाई भत्ते(डीए) में बढ़ोतरी कर सकती है।
माना जा रहा है कि सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद सैलरी में बंपर बढ़त देखी जाएगी।इतना ही नहीं फिटमेंट फैक्टर में भी तीन गुना बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे करीब सवा करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा।
सरकार की घोषणा के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा, जो अब 34 प्रतिशत मिल रहा है। केंद्र सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में अगस्त 15 की तारीख तक का यह दावा किया जा रहा है।
फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतरी
केंद्र और राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया जाए। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर सरकार विचार कर सकती है। इसका फैसला जुलाई के बाद आने की संभावना है।
सैलरी में होगा इतना इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को लेकर अगर फैसला होता है तो उनकी बेसिक सैलरी में सीधे तौर पर 8000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान होता है, जिसे बढ़ाकर 3.68 किया जा सकता है। ऐसा होने पर कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा।
सरकार के दूसरे तबके के मुताबिक, न्यूनतम सैलरी को सीधे 3.68 गुना नहीं किया जाएगा, बल्कि 7th pay commission की सिफारिशों के मद्देनजर इसे 3 गुना किया जा सकता है। अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना करती है तो कर्मचारियों की बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़कर 21,000 रुपये हो जाएगी। मतलब इसमें 3000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।