Yamaha ने नए कलर में लॉन्च की अपनी YZF R15 स्पोर्ट्स बाइक, जाने इस बाइक की नई कीमत

यामाहा वाईजेडएफ आर15एस 3.0 (Yamaha YZF R15 3.0) स्पोर्ट्स बाइक के यूनीबॉडी सीट वेरिएंट को मैट ब्लैक कलर के साथ कंपनी भारतीय बाजार में पेश कर रही है। अब कंपनी अपनी इस पॉपुलर बाइक रेसिंग ब्लू के साथ ही मैट ब्लैक कलर में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है।

कंपनी अपनी इस बाइक को ₹1,60,900 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर पेश करने वाली है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस बाइक को मैट ब्लैक कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

यामाहा वाईजेडएफ आर15एस 3.0 (Yamaha YZF R15 3.0) स्पोर्ट्स बाइक के स्पेसिफिकेशन्स:

यामाहा वाईजेडएफ आर15एस 3.0 (Yamaha YZF R15 3.0) स्पोर्ट्स बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया जो 4 वाल्व और फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी इंजन है जो 18.6 पीएस की अधिकतम पावर और 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कंपनी ने इस बाइक में वाल्व एक्चुएशन और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच जैसी लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ऑफर करती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक कंपनी उप्लब्ध कराती है। इस बाइक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आपको मिल जाता है।

यामाहा वाईजेडएफ आर15एस 3.0 (Yamaha YZF R15 3.0) स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स:

यामाहा वाईजेडएफ आर15एस 3.0 (Yamaha YZF R15 3.0) स्पोर्ट्स बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, डिजिटल टैकोमीटर, एलईडी टेल लाइट, टीसीआई, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑक्सिलरी लाइट, फ्यूल कंजप्शन इंडिकेटर, शिफ्ट टाइमिंग लाइट, वीवीए इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डुअल हॉर्न, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स कंपनी ऑफर करती है। इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 48.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.