Maruti-Toyota एक साथ मिलकर ला रही हैं नई कॉम्पैक्ट SUV, Hyundai Creta बढ़ेंगी मुश्किलें

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा और सुजुकी मिलकर नई रणनीति तैयार कर रही हैं। खबरों के मुताबिक दोनों कंपनियां साथ मिलकर नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही हैं।

वहीं उम्मीद लगाई जा रही है यह दोनों ही एसयूवी मिलकर हुंडई क्रेटा के लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं।जानकारी के मुताबिक टोयोटा अपनी एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को 1 जुलाई को पेश कर सकती है।

वहीं मारुती सुजुकी अपनी एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा नाम से इसी महीने के तीसरे सप्ताह में पेश कर सकती है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में प्लेटफॉर्म, डिजाइन, इंजन और फीचर्स कुछ  समानताएं हो सकती हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं विटारा की बात करें तो विटारा एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल और टोयोटा को 1.5 लीटर टीएनजीए एटकिंसन साइकिल इंजन (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) के साथ पेश किया जा सकता है।इस कार में लिथियम-आयन बैटरी होगी।

इसे  24 से 25kmpl तक की फ्यूल एफिशिएंसी के साथ पेश किया जा सकता है। नई विटारा में आपको एडब्ल्यूडी सिस्टम देखने को मिलेगा। वहीं माना जा रहा है कि नई मारुति एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से ही नहीं बल्कि इस सेगमेंट की किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और आगामी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से भी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.