Maruti Alto से भी कम कीमत पर लॉन्च हुई सबसे क्यूट इलेक्ट्रिक कार, 170 Km की रेंज के साथ कई शानदार फीचर्स का साथ

 विश्व अब तकनीकी रूप से एडवांस होना चाहता है। इसके लिए अब हर रोज कुछ ना कुछ नया प्रयास किया जा रहा है। इसी को दो कदम आगे बढ़ाते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर ने इलेक्ट्रिक कारों को लांच किया है।यह किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है।

पूरी दुनिया में किफायती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की होड़ सी मची हुई है। सभी कंपनियां कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करना चाहती हैं।

इसी को देखते हुए बीजिंग ऑटो वर्क्स में चीन की एक कंपनी ने Yuanbao इलेक्ट्रिक मिनी कार को लॉन्च किया है। भारत में जैसे अल्टो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें आप अपनी फैमिली के साथ लंबे सफर पर जा सकते हैं।

ऐसे ही Yuanbao इलेक्ट्रिक मिनी कार भी 170 किलोमीटर का रेंज देखती है और उसकी कीमत अल्टो से भी कम है। Yuanbao इलेक्ट्रिक कार की कीमत 33,900 रैनबैक्सी यानी की 4 लाख से लेकर 5.88 लाख भारतीय रुपए है। इस नई कार को चाइनीस कंपनी BAW ने लॉन्च किया है।

इस कंपनी के 71 वीं वर्षगांठ पर मिनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है। इस कार में 4 सीट के साथ 3 दरवाजे मिलते हैं और इसका डिजाइन महिलाओं की पसंद को देखकर बनाया गया है। BAW अपनी असली कंपनी BAIC से एक अलग यूनिट के तौर पर बनाई गई है।

इस कम कीमत में भी Yuanbao मिनी इलेक्ट्रिक कार में मैं बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं जिसमें सराउंडेड कैमरा सिस्टम के साथ 360 डिग्री व्यू मिलता है। इसके फ्रंट और रियर में रडार सिस्टम किया गया है।

इसके साथ ही इस कम कीमत वाली कार में आपको एबीएस भी मिलता है। अगर भारत की बात करें तो यहां 20 लाख से कम कीमत वाली कारों में एबीएस देखने को नहीं मिलता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.