ये रहीं सबसे तेज चार्ज होने वाली 5 कारें, एक बार चार्ज करने पर चलती हैं 1000 किमी से ज्यादा, देखें लिस्ट

भारतीय ऑटो बाजार में काफी अच्छी रेंज इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। वहीं लोगों का भी रुझान अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना। इलेक्ट्रिक वाहन से लोगों का आर्थिक बोझ कम होता है।

अब वाहन निर्माता कंपनियां नई-नई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में पेश कर रही हैं। वैसे देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कार को खरीदते समय लोग उसकी रेंज और बैटरी पावर को देखते हैं, क्योंकि हर कोई चाहता है कि बैटरी कम समय चार्ज हो और अच्छी रेंज मिले।

दरअसल बैटरी को चार्ज होने में समय लगता है इससे भी लोगों को थोड़ा मायूसी होती है। हालांकि अब वाहन निर्माताओं ने नए-नए अपडेट के साथ इस समस्या को भी हल कर दिया है।

आज हम आपको ऐसी ही 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे जो सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं और रेंज के मामले में भी शानदार हैं : 

  • पोर्श टायकान प्लस

पोर्श की टायकान जर्मन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। टायकान आज से नहीं बल्कि पहले से ही दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग के लिए मशहूर है।

अगर आप से एसी चार्जिंग से एक घंटे तक चार्ज करते हैं तो आपको इसमें 53 किलोमीटर तक की रेंज रेंज मिलेगी। वहीं चटी ऑटो की रिपोर्ट में बताया गया कि अगर आप इस कार को डीसी चार्जिंग से एक घंटे तक चार्ज करते हैं यह 1,043 किलोमीटर की रेंज देगी।

  • किआ ईवी6 लॉन्ग रेंज 2डब्ल्यूडी

किआ ईवी6 साउथ कोरिया बेस्ड कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। यह कार भी सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

इसे एसी चार्जिंग से एक घंटा चार्ज करने पर  51 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। वहीं अगर आप डीसी चार्जिंग से चार्ज करते हैं तो 1,046 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

  • मर्सिडीज ईक्यूएस 580 4मैटिक

यह कार एक लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक सेडान कार में से एक कहा जाता है और सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

एसी चार्जिंग से एक घंटा चार्ज करने पर 53 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं डीसी चार्जिंग से एक घंटा चार्ज करने पर 788 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

  • हुंडई आयनिक 5 लॉन्ग रेंज 2डब्ल्यूडी

हुंडई आयनिक 5 लॉन्ग रेंज 2डब्ल्यूडी सुपरफास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार लिस्ट में शानदार कार मानी जाती है। यह एक घंटे की एसी चार्जिंग पर 59 किलोमीटर की रेंज देगी।

वहीं एक घंटे की डीसी चार्जिंग पर 933 किलोमीटर की रेंज देगी।

  • टेस्ला मॉडल वाई लॉन्ग रेंज डुअल मोटर

यह ईवी कार दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसे एसी चार्जिंग से एक घंटे तक चार्ज करने पर 54 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

वहीं डीसी चार्जिंग से एक घंटा चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार 595 किलोमीटर की रेंज देती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.