महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका! कंपनी Bolero और Scorpio पर दे रही है भारी छूट, यहां देखिए लिस्ट

ऑटो बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, जो अपने दमदार पावर, शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के कारण काफी पसंद की जाती हैं। लोग इस कंपनी की कारों को काफी पसंद करते हैं।

वहीं कंपनी भी अपनी कारों पर कई तरीके के ऑफर्स लाती रहती है। जैसे कि हाल ही में कंपनी अपनी कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर्स इस महीने यानी जुलाई में हैं। अब अगर आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं स्कॉर्पियो (Scorpio) से लेकर बोलेरो (Bolero) तक पर भारी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।

  • बोलेरो पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

बोलेरो पर मिल रहे हैं डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। हालांकि कंपनी 7500 रुपये की एसेसरीज जरूर ऑफर कर रही है। वहीं बोलेरो पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ बोलेरो नियो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसपर अन्य छूट नहीं मिल रही है।

  • कॉम्पैक्ट SUV पर मिल रहा ऑफर

कंपनी महिंद्रा XUV300 पर  वैरिएंट के आधार पर 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

  • महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

कंपनी द्वारा महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की चुनिंदा वैरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही 5,200 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

  • स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट

कंपनी अपनी पुरानी स्कॉर्पियों पर 1,40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही  20,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज दे रही है। वहीं 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और स्कॉर्पियो के आउटगोइंग एडिशन पर 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

  • महिंद्रा की इस गाड़ी पर भारी डिस्काउंट

महिंद्रा की Alturas G4 की पूरी रेंज में इस गाड़ी पर सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ कंपनी की तरफ से 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि भारत के बाजार में थार, स्कॉर्पियो-एन और नई एक्सयूवी700 पर किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

  • नई स्कॉर्पियो पर डिस्काउंट

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो पांच ट्रिम्स में मिलेगी और Z2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में उपलब्ध होगी। नई Scorpio की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.