मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी है। अभी हाल ही में कंपनी ने इसे नए अवतार में पेश किया है। इसके आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स को लोग खूब पसंद करते हैं।
इस एसयूवी के एलएक्सआई यानी की बेस मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने ₹7,99,000 रखी है। वहीं ऑन रोड इसकी किमत ₹8,97,090 पर पहुँच जाती है। अगर आपका बजट कम है लेकिन आप इस दमदार एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी इसपर फाइनेंस सुविधा का लाभ भी ऑफर कर रही है।
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) पर उप्लब्ध फाइनेंस प्लान
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से ₹8,07,090 का लोन मिल जाता है। उसके बाद कंपनी ₹90 हजार का न्यूनतम डाउन पेमेंट लेती है।
बैंक के द्वारा उप्लब्ध कराए गए लोन को हर महीने ₹17,069 की मंथली ईएमआई के जरिए चुकाया जाता है। मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आपको लोन 5 वर्ष यानी 60 महीनों के लिए मिलता है। वहीं बैंक इसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है।
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) के स्पेसिफिकेशन्स
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) में दमदार 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 101.65 बीएचपी की अधिकतम पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन उप्लब्ध कराती है। कंपनी के द्वारा अपनी इस एसयूवी में ARAI द्वारा सर्टिफाइड 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया गया है।
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) के फीचर्स
मारुति ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI) में 9 इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, मारुति ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं इसमे सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर कार पार्किंग सेंसर जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।