केंद्र सरकार द्वारा तमाम ऐसी योजनाएं चलाई जा जो इन दिनों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। सरकार का मकसद लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इस बीच अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा है तो फिर अब आपकी मौज आने वाली है।
किसानों के खाते में अब तक 2,000 रुपये की तीन किस्तें आ चुकी हैं, जिन्हें अब 12वीं का इंतजार है। अगर आप 12वीं किस्त का फायदा लेना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आपको इस योजना की 12वीं किस्त लेने के लिए सबसे पहले ई-केवाइसी करानी जरूरी होगी।
31 जुलाई ई-केवाईसी की आखिरी तारीख रखी गई है, जिसे आप जल्द करा सकते हैं। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई तो फिर 2,000 रुपये की 12वीं किस्त खाते में नहीं आएगी। ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको इसके बारे में जानना जरूरी होगा।
ऐसे करवाएं ई-केवाईसी
स्टेप-1
# पहले किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
# फिर फॉर्मर कॉर्नर पर जाकर ‘ई-केवाईसी’ वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप-2
# फिर आधार नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करें।
# अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
# आखिर में ओटीपी को सबमिट करते ही आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी।
नोटिस किया गया जारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इनमें देखा जा रहा है कि अपात्र किसान भी योजना का लाभ ले रहे हैं और वो भी गलत तरीके से। ऐसे में सरकार इन अपात्र किसानों को नोटिस भेज रही है, जिसमें किस्त के पैसे वापस लौटाने के लिए कहा जा रहा है।
इन किसानों की संख्या काफी है, जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं। अगर ये अपात्र किसान किस्त के पैसे वापस नहीं करते हैं, तो इनके खिलाफ कार्रवाई तक हो सकती है। इससे बचाव के लिए लापवाही करनी महंगी पड़ सकती है।