किसानों की फिर लगने जा रही लॉटरी, इस तारीख को खाते में आएंगे 12वीं किस्त के पैसे, जानिए डिटेल

अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा हुआ है तो फिर यह खबर आपके लिए वरदान साबित होने जा रही है। इस योजना से जुड़े लोगों के खाते में अब तक 11वीं किस्त का पैसा आ चुका है। इसके बाद अब किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर करने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार सितंबर के महीने में 12वीं किस्त के 2,000 रुपये भेज सकती है, जिसका करीब 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

सरकार इस योजना से जुड़े लोगों के खाते में सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये भेजती है। आधिकारिक तौर पर तो सरकार ने अभी किस्त भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम खबरों में यह दावा किया जा रहा है।

हर साल खाते में आते हैं 6,000 रुपये

सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लोगों के खाते में सालाना तीन किस्तों में 6,000 रुपये डालती है। इसका फायदा करीब 11 करोड़ किसानों को मिल रहा है। पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में डाली जाती है।

पहली क‍िस्‍त (11वीं क‍िस्‍त) क‍िसानों के खाते में 31 मई को आ चुकी है। इससे पहले 1 जनवरी 2022 को खाते में प‍िछले साल की आख‍िरी क‍िस्‍त भेजी गई थी।

जानिए कब आएगा 12वीं किस्ता पैसा

अब क‍िसानों को बड़ी ही बेसब्री से 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार है। इस क‍िस्‍त का पैसा अगस्‍त से स‍ितंबर के बीच में आने की उम्मीद है। केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के सूत्रों के मुातबिक, 12वीं क‍िस्‍त को सरकार की ओर से 1 स‍ितंबर को देशभर के क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िये जा सकते हैं। दूसरी तरफ सरकार की ओर से ई-केवाईसी कराने की आखिरी तक बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।

वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि 31 जुलाई के बाद ई-केवाईसी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने वालों को ही भव‍िष्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा मिल सकेगा। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्र‍िया को पूरा नहीं क‍िया है तो जल्‍दी से जल्‍दी इस काम को न‍िपटा लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.