भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी कीमतों में इन दिनों बढ़त देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोगों में थोड़ी निराशा झलक रही है। शादियों के सीजन में सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है। अगर आप सोना खरीदारी करना चाहते हैं तो यह बढ़िया मौका है, क्योंकि गोल्ड अपने उच्चतम स्तर से करीब 3,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक सोना बाजारों में ग्राहकों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानिए सोने-चांदी का ताजा भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में आज 22 कैरट सोने की कीमत 48,100 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की जा रही है, जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 52,470 रुपये का है। दूसरी तरफ चांदी के औसत दाम प्रति किलो 58,900 रुपये हो गए हैं।
22 कैरट सोना 4,810 रुपये प्रति ग्राम और 48,100 रुपये प्रति दस ग्राम।
24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5,247 रुपये तथा प्रति दस ग्राम 52,470 रुपये।
# चेन्नई- 48,050 रुपये (22 कैरट), 52,420 (24 कैरट)
# मुंबई- 48,100 (22 कैरट), 52,470 (24 कैरट)
# दिल्ली- 48,200 (22 कैरट), 52,470 (24 कैरट)
# कोलकाता- 48,100 (22 कैरट), 52,470 (24 कैरट)
# जयपुर- 48,250 (22 कैरट), 52,570 (24 कैरट)
# लखनऊ- 48,250 (22 कैरट), 52,570 (24 कैरट)
# पटना- 48,180 (22 कैरट), 52,480 (24 कैरट)
चांदी के भाव में भी आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। औसत दाम 58,900 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं। प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना में दाम 58,900 रुपये प्रति किलो हैं, जबकि चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, विशाखापत्तनम आदि दक्षिण के शहरों में भाव 64,700 रुपये प्रति किलो हैं।
जानिए अपने शहर में सोने का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।